भोपाल। मुख्यमन्त्री का पद संभालते ही शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए भोपाल व जबलपुर में मंगलवार से कर्फ्यू लगाने का एलान किया है। इसी के साथ कलेक्टर भोपाल ने कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमित भोपाल व जबलपुर में पाए गए हैं जिससे इन जिलों को पूरी तरह से लॉक डाउन करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
भोपाल कलेक्टर पिथोडे ने भोपाल में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू के आदेश जारी किये।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कलेक्टर तरुण पिथोडे ने जिले की राजस्व सीमा में कर्फ्यू के आदेश जारी किए 5 या 5 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया। सभी दुकान शासकीय आशासकीय कार्यालय संस्थान बंद रहेंगे इसके अतिरिक्त लॉक डाउन के समय जारी किया गया आदेशो का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।