मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से छाए सियासी कोहरे के अब भाजपा आलाकमान ने मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के लिए शिवराज सिंह चौहान का नाम लगभग तय कर दिया है। वे आज शाम 7 बजे शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर सहमति बन चुकी है और वह चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे। इससे पहले भाजपा विधायक दल की औपचारिक बैठक में चौहान को नेता चुना जाएगा। इसके बाद वे राज्यपाल लालजी टंडन के समक्ष नई सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे।