बॉलीवुड के ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने शोहरत पाने के लिए या फिर शोहरत मिल जाने के बाद अपने नाम को बदल दिया। इस लिस्ट में अभिनेता ही नहीं अभिनेत्रियों का नाम भी शामिल है। वहीं बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो अपने दूसरे नाम की वजह से मशहूर हुईं। हर दिन पर्दे पर दिखने वाली इन अभिनेत्रियां के असली नाम या यूं कहें कि पहले नाम के बारे में आपको भी नहीं पता होगा। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका पहला नाम आपको शायद ही पता होगा।
मान्यता दत्त
इन्होंने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त से शादी की है। मान्यता दत्त का असली नाम दिलनवाज शेख है। वह संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं। बताया जाता है कि मान्यता ने फिल्में में आने के लिए दिलनवाज शेख नाम बदलकर मान्यता रख लिया था। वह फिल्म ‘गंगाजल’ में आइटम नंबर करके मशहूर हुई थीं।
रीना रॉय
अभिनेत्री रीना रॉय भी एक मुस्लिम परिवार से संबंध रखती हैं। रीना रॉय का असली नाम सायरा अली है। उन्होंने साल 1972 में फिल्म 'जरूरत' से बॉलीवुड में एंट्री की। बॉलीवुड में कदम रखते के साथ ही सायरा अली ने नाम बदलकर रीना रॉय रख लिया।
मधुबाला
पचास और साठ के दशक में अपनी बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री मधुबाला का असली नाम मुमताज बेगम था। बॉलीवुड में आते ही उन्होंने अपना नाम बदलकर मधुबाला कर लिया था। मधुबाला को असली पहचान साल 1947 में आई फिल्म 'नीलकमल' से मिली थी। मधुबाला उर्फ मुमताज बेगम दिल्ली की एक मुस्लिम परिवार से संबंध रखती थीं।
तब्बू
तब्बू लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों में काफी सक्रिय हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा रहीं तब्बू भी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनका असली नाम तब्बसुम फातिमा हाशमी है। तब्बू ने साल 1985 में फिल्म ‘हम नौजवान’से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी।
आलिया भट्ट
फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट के बारे एक राज उनके फैंस भी नहीं जानते होंगे। आलिया भट्ट भले ही नाम से हिंदू लगती हों, लेकिन वह मूल रुप के एक मुस्लिम खानदान से ताल्लुक रखती हैं। आलिया भट्ट के दादा जी का नाम शिरीन मोहम्मद अली था।