अहमदाबाद से जयपुर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में उस समय हंगामा शुरू हो गया जह एक कबूतर उड़ान भरते वक्त विमान में घुस आया। शुक्रवार को एयर इंडिया की फ्लाइट जी8-702 अहमदाबाद से जयपुर जा रही थी। जब फ्लाइट हवाईअड्डे से उड़ान भरने लगी तो उसके लगेज शैल्फ से एक कबूतर बाहर आ गया। कबूतर को फ्लाइट में देखकर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। क्रू मेंबर्स ने गेट खोलकर कबूतर को बाहर निकाला। विमान में सवार यात्रियों में से कुछ ने अपने मोबाइल फोन से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। अहमदाबाद से जयपुर जा रही फ्लाइट उड़ान भरने वाली थी। एक यात्री ने अपना हैंड बैग रखने के लिए फ्लाइट के लगेज शैल्फ को खोला, जिसमें से एक कबूतर निकला।
अहमदाबाद-जयपुर फ्लाइट में उड़ान के समय घुसा कबूतर, यात्रियों ने किया हंगामा