नागपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि जब कोई व्यक्ति महान हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के बारे में बुरा-भला कहता है तो उन्हें बहुत तकलीफ होती है। गडकरी ने बताया कि एक बार विपक्ष के एक बड़े नेता से वह इसी मुद्दे पर भिड़ गए थे और सवारकर की निंदा करने से पहले उनके (सवारकर) बारे में अध्ययन करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि सावरकर पर हमें गर्व है।
गडकरी बोले, सावरकर के बारे में कोई बुरा-भला कहे तो होती है तकलीफ