ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उनके दोस्त और राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है.
नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उनके दोस्त और राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य का कांग्रेस छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरा मानना है कि पार्टी के भीतर सामूहिक रूप से इस मुद्दे के समाधान का प्रयास किया जाना चाहिए था. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद ज्योदिरादित्य सिंधिया बुधवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की मौजूदगी में आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए.
इससे पहले वह अपराह्न् 12.30 बजे पार्टी में शामिल होने वाले थे, लेकिन बाद में समय को आगे बढ़ा दिया गया. सिंधिया ने मंगलवार को भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, और उसके बाद दोनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी.
इन बैठकों के बाद सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया था. इस्तीफे में तारीख सोमवार नौ मार्च की थी.